इंटरवेंशन सर्जरी की नवीनतम सर्जिकल विधियों पर सेमिनार आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। बरवाला स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एवं अस्पताल में इंटरवेंशन सर्जरी की नवीनतम सर्जिकल विधियों के बारे में शल्यतंत्र विभाग द्वारा आईसीजी निर्देशित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध सर्जन डॉ. मोहम्मद सजेराली सईद ने शरकत की। इस सेमिनार में आधुनिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों व उनके लाभों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. शिवा रामा प्रसाद के. और कॉलेज निदेशक कृष्ण दुहन ने अतिथियों का अभिनंदन किया। स्वागत संबोधन डॉ. अनीश विश्वनाथन ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. ज्योति सैनी ने किया। इस मौके पर अजित लांबा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण कुमार चाओगले, डॉ. मनोज, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. सोनिका, डॉ. ज्योति, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दीपक सहित अध्यापक, प्रशिक्षु एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।