मार्केटिंग के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित

मार्केटिंग के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) ने करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के सहयोग से "मास्टरिंग द आर्ट ऑफ सेल्स नेगोसिएशन्स स्किल्स" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला के प्रशिक्षक एस्ट्रल बाथ वेयर के चीफ बिजनेस ऑफिसर एवं इमसॉर एलुमनी प्रवीण कुमार रहे। प्रबंधन विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. ऋषि चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया।

मार्केटिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने पहले सत्र में संबंधित सिद्धांतों के साथ व्यावहारिक जानकारी दी। दूसरा सत्र अभ्यास, केस स्टडी और रोल प्ले के लिए था। प्राध्यापक डॉ. कुलदीप चौधरी ने कार्यशाला का समन्वय किया। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने कार्यशाला का संयोजन किया। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने आभार जताया।