विधि विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

विधि विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में बीए एलएलबी (प्रथम सेमेस्टर), एलएलबी (प्रथम सेमेस्टर) और एलएलम  (प्रथम सेमेस्टर, शिफ्ट एक और दो) के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।

बतौर मुख्य वक्ता जगन्नाथ विवि, जयपुर के प्रो चांसलर प्रो. वी.के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार व अनुभव साझा किए और उनके भविष्य को आकार देने में कानूनी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ढुल ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. अनुसूया यादव ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम का औपचारिक परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विवि के शैक्षणिक वातावरण, संकाय और पाठ्यक्रम से परिचित कराना था। डॉ. अनुसूया यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान शिक्षक डॉ. सोनू, डॉ. सत्यपाल, डॉ. योगेंद्र, डॉ. प्रतिमा, डॉ. सुरेंद्र दहिया, डॉ. प्रदीप, डॉ. राहुल यादव, डॉ. परविंदर, डॉ. श्रुति, सुमित, महिमा सहित विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।