समाज कार्य विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रारंभ

समाज कार्य विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रारंभ

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के समाज कार्य विभाग में सोमवार से 10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम समन्वयक सोहन लाल ने स्वागत संबोधन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

 

विभागाध्यक्षा डॉ मंजू पवार ने छात्राओं को विभाग एवं विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राध्यापकों डॉ दीपाली माथुर, डॉ ज्ञान मेहरा एवं लुसी ने नव प्रवेश प्राप्त छात्राओं को समाज कार्य के क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सपना बाल कुंज संस्था, खानपुर कलां की निदेशक सोनिया, काउंसलर रीना व पायल ने छात्राओं को सपना बाल कुंज के बारे में बताया कि यह संस्थान 0-18 वर्ष के बेसहारा बच्चों को शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यरत है। तीसरे सत्र में एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद से डॉ दीप माला ने छात्राओं को आयुर्वेद व स्वास्थ्य की अवधारणा के बारे में बताया और आयुर्वेद की स्वास्थ्य में भूमिका पर चर्चा की। विभागाध्यक्षा डॉ मंजू पवार ने आभार व्यक्त किया।