सआईएचएम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाख़िला लेने वाले प्रथम वर्ष एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पंकज सिंह तथा विकास देशवाल ने विद्यार्थियों को संस्थान की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को होटल उद्योग में मौजूद अपार रोजगार संभावनाओं की जानकारी भी दी।
संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने सभी नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की तथा उनका स्वागत किया। सहायक व्याख्याता तरुण हुड्डा ने विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी।