पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एडजंक्ट फैकल्टी लगाने सहित अन्य फैसलों पर ईसी बैठक में लगी मुहर

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एडजंक्ट फैकल्टी लगाने सहित अन्य फैसलों पर ईसी बैठक में लगी मुहर

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की 291 वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के विश्वविद्यालयी बजट, वित्तीय वर्ष 2022-2023 की बैलेंस शीट, 45 वीं वार्षिक रिपोर्ट तथा वर्ष 2021-2022 तथा 2022-2023 की वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकारी परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय वित्त समिति द्वारा अनुशंसा किए गए तथा पारित विश्वविद्यालय बजट, बैलेंस शीट तथा वार्षिक लेखा रिपोर्ट को मंजूरी दी गई।

इस बैठक में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एडजंक्ट फैकल्टी तथा डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग फैकल्टी लगाने, तथा सात गैर शिक्षकों को पदोन्नति को भी मंजूरी दी गई। इमसार में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर पद पर कार्यरत डॉ. अमन कुमार की प्रतिनियुक्ति अवधि में विस्तार किया गया। रजिस्ट्रार तथा ईसी के सचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने ईसी का एजेंडा प्रस्तुत किया। ये बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई।