भारत की आन-बान-शान है हमारे वीर जवानः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे वीर योद्धा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उपायुक्त ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर व धुन बजाकर सलामी दी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज देश की सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने आपको दिन-रात खपाने वाले, आहूत करने वाले वीर-वीरांगनाओं से देश सदैव प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि हमें वीर सपूतों के परिवारों व सेनाओं का सम्मान करना चाहिए। आजादी के आंदोलन और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हरियाणा के वीरों ने सदैव अमूल्य बलिदान देकर अपने शौर्य का परिचय दिया है। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित एक महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य उन सभी वीरों और शहीदों को सम्मानित करना है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हरियाणा में अनेक ऐसे वीर और शहीदों ने जन्म लिया है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा हर साल 23 सितंबर को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाया जाता है। जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय, रोहतक की कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग ने कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम सब शहीदों के बलिदान को सलाम करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आने पर शहीदों के परिजनों का आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त अजय कुमार ने कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सुलेखा वीर नारी नायक सुरेश कुमार कारगिल युद्ध, सोना देवी वीर नारी लॉस नायक रामधारी ऑपरेशन रक्षक, सावित्री वीर नारी नायक इंदर सिंह भारत-चीन युद्ध 1962, धनपति वीर नारी सिपाही ओमप्रकाश 1971 भारत-पाक युद्ध, जय सिंह पिता शहीद जोगिंदर सिंह ऑपरेशन रक्षक, ज्योति माता सिपाही जसवीर सिंह कारगिल युद्ध, चंद्रावती वीर नारी सिपाही महेंद्र सिंह 1971 भारत-पाक युद्ध, सुमन वीर नारी जयवीर ऑपरेशन रक्षक, सुशीला देवी वीर नारी सिपाही उमेद सिंह ऑपरेशन रक्षक, उर्मिला वीर नारी हवलदार महावीर सिंह ऑपरेशन रक्षक, फुल सिंह पिता सिपाही सतपाल सिंह ऑपरेशन रक्षक, नरेश शर्मा पिता कैप्टन दीपक शर्मा ऑपरेशन रक्षक, अनीता देवी वीर नारी नरेश कुमार ऑपरेशन रक्षक, बिश्नो वीर नारी सिपाही रामकिशन 1971 भारत-पाक युद्ध, रामफल भाई समुंद्र सिंह ऑपरेशन कारगिल, मूर्ति देवी वीर नारी हवलदार रणधीर सिंह 1965 युद्ध, मंजू वीर नारी हरिओम ऑपरेशन रक्षक, मीना वीर नारी अनिल कुमार ऑपरेशन रक्षक, मीनाक्षी वीर नारी दलबीर सिंह ऑपरेशन रक्षक तथा अनु दहिया वीर नारी मेजर राजीव कुमार दहिया सेना मेडल शामिल है।