हमारे वीर योद्धा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोतः एसडीएम आशीष कुमार
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे वीर योद्धा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हरियाणा प्रदेश के वीरों ने सदैव देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शौर्य का परिचय दिया है।
एसडीएम आशीष कुमार ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर व धुन बजाकर सलामी दी। उन्होंने कहा कि वीर योद्धाओं की बदौलत ही हम सब सुरक्षित हैं। हर हरियाणवी के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज देश की सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि हम वीर सपूतों के परिवारों व सेनाओं का सम्मान करें। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया।
इस दौरान जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गौरिका सुहाग, मेजर जनरल शमशेर सिंह, ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, कर्नल अतुल सूरी, एडम कमांडेंट कर्नल जेएस बुधवार, कर्नल जयसिंह कादयान, कर्नल जगबीर अहलावत, कैप्टन जगवीर मलिक, सूबेदार आरके सुहाग, सूबेदार जोगिंद्र सिंह, जिला प्रधान हवलदार सीलक राम, नरेंद्र सिंह, नरेश शर्मा, अतर सिंह, रणधीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, वेदपाल, सार्जेंट शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।