पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन असंभवः राजेश जैन
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड, बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर व यूपीएस लक्ष्मी के संयुक्त तत्वावधान में जारी मेगा पौधारोपण अभियान के तहत झज्जर रोड स्थित देवी विहार कॉलोनी के पार्क में 143 पौधे लगाए गए। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने पौधारोपण का शुभारंभ किया।
इस दौरान अशोक, अर्जुन, सांगवान, केजुरीना, कैशिया ग्लूका, कैसिया समियिा, पापड़ी, लेशुआ के 143 पौधे पार्क प्रांगण में लगाए गए। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन असंभव है। भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए भी वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जन को लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान प्रवीण कौशिक, सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, पवन मिश्रा, शीतल, सुनील दत्त सहित पार्क समिति के सदस्य व महिलाएं मौजूद रहे।