हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति ही भारत की है पहचान: परिवहन मंत्री अनिल विज

परिवहन, बिजली और श्रम मंत्री तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर हुए मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल। 

हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति ही भारत की है पहचान: परिवहन मंत्री अनिल विज

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के परिवहन, बिजली एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान अपनी प्राचीन समृद्ध सनातन संस्कृति के लिए जाना जाता है। हमारे पवित्र धार्मिक अनुष्ठान और सनातन परंपरा हिंदुस्तान का निर्माण करती है। यह भारतीय संस्कृति की पहचान है। ऋषि मुनियों और संतों की वाणी ने हमेशा समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। धार्मिक अनुष्ठान जीवन की बाधाओं को पार करते हैं।

मंत्री विज रविवार को शहर में माता दरवाजा के समीप स्थित परम सिद्ध पीठ शंकट मोचन धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर मौजूद नागरिकों को मुख्य अतिथि के रूप में अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी उमंग और जोश का दिन है। यह संगीत और ज्ञान का दिन है। बसंत पंचमी झूमने, नाचने, गाने तथा हंसने और हंसाने का दिन है। यह दिन प्रकृति के साथ-साथ इंसान में भी सकारात्मक बदलाव लाता है।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। उन्होंने यहां पर भजनों द्वारा की जा रही अमृत वर्षा के बारे में कहा कि यह हमें सही दिशा में चलने का संदेश देते हैं। शुद्ध तन और आत्मा ही हमारे जीवन का मूल मंत्र है। तीन दिवसीय हनुमान कथा के दौरान भजन गायिका दीदी मीनाक्षी ने राधा-कृष्ण के भजनों की भी भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी। इस दौरान पंडाल में उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ परिवहन मंत्री भी झूमे। कथा के दौरान मौजूद गोकर्ण धाम के महंत कपिल पुरी महाराज और संकट मोचन धाम की पीठाधीश मानेश्वरी देवी ने अनिल विज पर पुष्प वर्षा की। परिवहन मंत्री ने संतजनों को माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान भाजपा प्रदेश सचिव गुलशन भाटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, बिजली निगम एसई मनिंदर कादयान और कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, एडवोकेट पीएन कथूरिया, प्रदीप जैन सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री विज ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए मासिक आय वाले को कर मुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के परिवहन बेड़े को बढ़ाया जा रहा है। बस अड्डों पर मुसाफिरों को सरकार द्वारा टूरिज्म के माध्यम से शुद्ध भोजन मुहैया करवाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश के कुछ बस अड्डों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूर्व मेयर मनमोहन गोयल के घर पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान गोयल ने परिवहन मंत्री को बताया कि महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे, आते वक्त उनका अचानक पैर फिसल गया, जिससे पैर में चोट आई है, लेकिन अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।