नगर निगम समाधान शिविर में वीरवार को आई 12 शिकायतों में से 6 का मौके पर ही समाधान

नगर निगम समाधान शिविर में वीरवार को आई 12 शिकायतों में से 6 का मौके पर ही समाधान

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में लोग पीआईडी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, अतिक्रमण हटवाने आदि से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया।

संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन कर शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में भी शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। वीरवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश चौधरी, मनोनीत पार्षद अमित बंसल सहित नगर निगम कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।