नगर निगम समाधान शिविर में मंगलवार को आई 15 शिकायतों में से 9 का मौके पर किया समाधान

नगर निगम समाधान शिविर में मंगलवार को आई 15 शिकायतों में से 9 का मौके पर किया समाधान

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत रांगी ने मंगलवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे नागरिकों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुनते हुए उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान नगर निगम कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।