समाधान शिविर में आई 21 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान

समाधान शिविर में आई 21 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत रांगी ने जिला में शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे शहरी स्थानीय निकाय द्वारा आयोजित हो रहे समाधान शिविर में अपनी समस्याओं से संबंधित जरूरी दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं, ताकि एक समस्या के लिए उनको बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

नगर निगम आयुक्त शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। समाधान शिविर में नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे।

शुक्रवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी की होते ही समाधान हो जाएगा।

नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इस दौरान भवन निरीक्षक राजीव विज, एसडीओ सुनील शर्मा और टैक्स इंस्पेक्टर रमन सहित निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।