रोहतक नगर निगम के 22 वार्डों में से 11 वार्ड विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित
डीसी धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ड्रॉ आफ लाट्स के माध्यम से हुए वार्ड आरक्षित।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में रोहतक नगर निगम के वार्डों में आरक्षण के लिए ड्रा ऑफ लाट्स निकाले गए तथा नियमानुसार विभिन्न वर्गों के लिए वार्ड आरक्षित किए गए।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आरक्षण के ड्रा ऑफ लाट्स निकाले गए। नगर निगम के 22 वार्डों में से 11 वार्ड अनारक्षित है, जबकि 11 अन्य वार्डों में से चार वार्ड नं. 2, 3, 4 व 5 अनुसूचित जाति (3 व 4 वार्ड अनुसूचित जाति महिला), बीसी-ए व बी के लिए तीन वार्ड नं. -8, 18 व 21 (बीसी-ए के लिए वार्ड नं. -21 व बीसी-ए की महिला के लिए वार्ड नं. -18 तथा वार्ड नं. -8 बीसी बी की महिला) तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या-6, 10, 14 व 22 आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित वार्डों में वार्ड संख्या-1, 7, 9, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 19 व 20 शामिल हैं।
इस बैठक में सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार व डीएमसी जितेंद्र कुमार सहित पूर्व निगम पार्षद मौजूद रहे।