समाधान शिविरों में आई 5831 शिकायतों में 4446 शिकायतों का किया जा चुका निपटारा

लंबित 459 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारीः  एडीसी नरेंद्र कुमार

समाधान शिविरों में आई 5831 शिकायतों में 4446 शिकायतों का किया जा चुका निपटारा

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त 5831 शिकायतों में से 4446 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। शेष 459 लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। अन्य शिकायतों में रद्द की गई शिकायतें तथा रि-ओपन हुई शिकायतें शामिल है।

 

एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी यथाशीघ्र इन शिकायतों का निपटारा करना सुनिश्चित करें। एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने ब्राह्मणवास से खिड़वाली तथा शहर से चमारिया जाने वाली सडक़ की मरम्मत से संबंधित शिकायत के संदर्भ में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विधुर पेंशन के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।


अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे समाधान शिविर में अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर लिखकर लेकर आए। इसके लिए उन्हें कंप्यूटर इत्यादि पर टाइप करवाने की आवश्यकता नहीं है तथा न ही किसी प्रकार का एफीडेवेट बनवाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लिखने में असमर्थ नागरिकों की शिकायतों को लिखवाने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए है। इस दौरान पुलिस निरीक्षक प्रशांत, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर, यूएचबीवीएन के एसडीओ वतन सेढा सहित राजस्व, कृषि एवं किसान कल्याण, खेल व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।