समाधान शिविरों में प्राप्त 5845 शिकायतों में से 4925 शिकायतों का हो चुका निपटारा

लंबित 447 शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारीः एडीसी नरेंद्र कुमार

समाधान शिविरों में प्राप्त 5845 शिकायतों में से 4925 शिकायतों का हो चुका निपटारा

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक इन शिविरों में प्राप्त 5845 शिकायतों में से 4925 का निपटारा किया जा चुका है तथा लंबित 447 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे के आदेश दिए।

एडीसीनरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए चिड़ी व मदीना गिन्धरान से पहुंचे व्यक्तियों की पंचायती भूमि पर बनाए गए मकानों को नियमित करवाने से संबंधित मांग के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत की भूमि पर बनाए गए 20 वर्ष पुराने 500 वर्ग गज तक के मकानों को नियमित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है, बशर्ते यह मकान तालाब या सडक़ पर न बनें हुए हो। ऐसे मकानों को सरकार द्वारा निर्धारित कलैक्टर रेट जमा करवाकर नियमित करवाया जा सकता है। ऐसे सभी व्यक्ति अपने आवेदन संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में जमा करवाएं। इन आवेदनों के संदर्भ में उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र से अनजान व्यक्ति का नाम हटाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस बारे में शीघ्र ही विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके उपरांत ऐसी सभी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने समरगोपालपुर कलां निवासी पूर्व सरपंच लहरी सिंह की गांव से गिरावड जाने वाली क्षतिग्रस्त सडक़ की मुरम्मत के संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला कल्याण अधिकारी रेणु सिसोदिया, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार, सहायक निरीक्षक सुरेंद्र, सहायक नगर योजनाकार वैशाली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।