समाधान शिविरों में आई 6221 में से 5341 शिकायतों का किया गया निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार
शेष 284 लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त 6221 शिकायतों में से 5341 का निपटारा कर दिया गया है तथा लंबित 284 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। शेष शिकायतों में रद्द की गई 227 शिकायतें व रि-ओपन हुई 198 शिकायतें शामिल है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिनका उद्देश्य एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का मौके पर समाधान करना है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी विभागों के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा हो। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी विभाग से संबंधित अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर लिखकर लाए। समाधान शिविर में ऐसी शिकायतों की सुनवाई की जाती है तथा यदि कोई व्यक्ति लिखने में असमर्थ है तो उनकी शिकायत को लिखवाने के प्रबंध भी किए गए है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायत को कंप्यूटर में टाइप करवाकर न लाए तथा न ही किसी प्रकार का शपथ पत्र बनवाने की आवश्यकता है।
समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में दर्ज विवरण में शुद्धिकरण, विभिन्न सामाजिक पेंशन, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, पुलिस, नगर निगम, राजस्व विभाग, श्रम विभाग इत्यादि विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, सिंचाई विभाग के भूविज्ञान अधिकारी दलबीर राणा, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।