नगर निगम समाधान शिविर में आई 7 शिकायतों में से 3 का मौके पर ही समाधान
रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में भी शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाए।
मंगलवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश चौधरी, मनोनीत पार्षद अमित बंसल सहित नगर निगम कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।