बुधवार को समाधान शिविर में आई कुल 24 समस्याओं में से 10 का मौके पर ही समाधान
एसडीएम आशीष कुमार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं।
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम आशीष कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में आई कुल 24 समस्याओं में से 10 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला मुख्यालय, नगर निगम व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिकों को बिजली, पानी, आदि मूलभूत सुविधाएं बिना किसी परेशानी के मिलनी चाहिए। उन्होंने विशेषकर परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त करने के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अधिकांश कल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं। उन्होंने समाज कल्याण और कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेंशन से संबंधित योजनाओं और कन्यादान आदि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र, कन्यादान राशि, पेंशन संबंधित, बिजली, जलभराव आदि विभिन्न तरह की समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखीं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।