के. एल. मेहता दयानंद कॉलेज, फरीदाबाद के नाम रही यूनिफेस्ट 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी

के. एल. मेहता दयानंद कॉलेज, फरीदाबाद के नाम रही यूनिफेस्ट 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी

रोहतक, गिरीश सैनी। गीत-संगीत-थिएटर-ललित कला तथा साहित्य का महाकुंभ 42वां अंतरक्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 2023 सोमवार को संपन्न हो गया। के. एल. मेहता दयानंद कॉलेज, फरीदाबाद ने यूनिफेस्ट 2023 में ओवर ऑल ट्रॉफी तथा पं नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक ने रनर्सअप ट्रॉफी जीती।

मुख्यातिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर, विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार की विशेष सचिव सोफिया दहिया और कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विजयी प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत किया।

मुख्यातिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक  विरासत को संजोए रखते हैं ये कार्यक्रम। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गौरव करते हुए उसे संजोने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अब एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को पाठ्यक्रम का हिस्सा माना गया है। एमडीयू में कल्चरल, आउटरीच समेत अन्य एक्स्ट्रा  करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को क्रेडिट्स मिलेंगे। उन्होंने बताया की एमडीयू देश का ऐसा अनूठा विवि है जो स्टूडेंट सेंट्रिक इंसेंटिव स्कीम प्रारंभ कर रहा है, जिसमें विद्यार्थी शिक्षा ग्रहणरकारने के साथ-साथ अपनी स्किल्स के अनुसार यूनिवर्सिटी में पेड इंटर्नशिप कर सकेंगे। 

विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा सरकार सोफिया मलिक ने परिवार पहचान पत्र की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बचपन की यादों को तरोताजा करते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए एमडीयू को बधाई और शुभकामनाएं दी।

डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने युवा महोत्सव का संयोजन किया। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने संचालन और समन्वयन किया।

यूनिफेस्ट 2023 की आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान और सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने समन्वयन सहयोग दिया। राजकीय महाविद्यालय, सांपला के प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा समेत एमडीयू के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी, प्रतिभागी टीमों के इंचार्ज और सदस्य मौजूद रहे। 

शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने साहित्यिक- सांस्कृतिक उत्कृष्टता के नए शिखर तय करते हुए यूनिफेस्ट 2023 को अविस्मरणीय बना दिया। यह युवा महोत्सव मधुर यादें छोड़ गया।