दोआबा कालेज में पेंटिंग कम्पीटिशन आयोजित
जालन्धर, 14 सितम्बर, 2023 दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा अल्फा महेन्द्रू फांऊडेशन के सहयोग से आर्ट सिम्पसन पेंटिंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन डॉ. अविनाश बावा-डीन ईसीए, रमेश महेन्द्रू-प्रधान अल्फा महेन्द्रू फांऊडेशन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि ईसीए विभाग सारा साल गैर शैक्षणित गतिविधियाँ बढ़-चढ़ कर करवाता है ताकि विद्यार्थियों की सृजनता व उनके टैलेंट को सही मंच प्रदान कर सके ।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग कम्पीटिशन में हिस्सा लिया जिसमें विद्यार्थी अंकित ने पहला, बबिता ने दूसरा, बिपाशा ने तीसरा तथा सिमरनजीत ने कांउसुलेशन पुरस्कार प्राप्त किया ।
इम मौके पर विजय विद्यार्थियों को प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश बावा, रमेश महेन्द्रू, सुप्रिया जामवाल महेन्द्रू, महेश शर्मा, ललिता मेहता, जयपाल शर्मा, जसविन्द्र सिंह, सुनिल चोपड़ा, प्रो. प्रवीन कौर और प्रो. जसविन्द्र सिंह ने सर्टिफिकेट और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।