गुजवि में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पैनल डिस्कशन आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार परमार ने की।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का अच्छा होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें शुरुआत से ही बच्चों की मानसिक गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि समय रहते बच्चों में आने वाली मानसिक समस्याओं को समझ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं से अवगत करवाया।
डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान आयोजित पैनल डिस्कशन में हरियाणा केन्द्रीय विवि के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पायल कंवर चंदेल, सेंटर फॉर काउंसलिंग एंड वेल बींग के निदेशक प्रो. संदीप राणा, मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की निदेशक प्रो. सुनीता रानी पेनेलिस्ट के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की तथा बताया कि किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य के लिए आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए तथा वर्क लाइफ बैलेंस और वर्क प्लेस हैरेसमेंट के बारे में विस्तार से बताया। वॉल आफ ग्रेटिट्यूड कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशा न करने तथा नशा मुक्ति के लिए सहयोग देने की शपथ भी दिलाई गई।