प्रांतीय शिविर में प्रतिभागियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
रोहतक, गिरीश सैनी। सार्वदेशिक आर्यवीर दल हरियाणा के तत्वावधान में जारी प्रांतीय आर्यवीर दल के विशेष व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर में वीरवार को आत्मरक्षा के दांवों का अभ्यास करवाया गया। आत्मरक्षा के दांवों का अभ्यास कराते हुए व्यायाम शिक्षक प्रवीण आर्य ने कहा कि इस अभ्यास से आत्मबल का विकास होता है।
सार्वदेशिक आर्यवीर दल के प्रधान संचालक आचार्य सत्यवीर शास्त्री ने कहा कि आत्मबल हमें न सिर्फ दृढसंकल्पी और साहसी बनाता है, बल्कि जीवन-संग्राम में जीतने की अदम्य इच्छाशक्ति भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जीवन पथ पर हमारा प्रत्येक कदम विवेकपूर्वक होना चाहिए। इस दौरान प्रांतीय संचालक उमेद शर्मा, गुरुकुल निदेशक आचार्य नंदकिशोर, मंजीत आर्य, सतीश आर्य, कौशल आर्य, गोवर्धन, संतराम आर्य, जयपाल आर्य, करण आर्य, रामनिवास आर्य, शेखर आर्य, सन्नी आर्य, सागर आर्य आदि मौजूद रहे।