प्रांतीय शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने किया योगासन अभ्यास
रोहतक, गिरीश सैनी। सार्वदेशिक आर्यवीर दल हरियाणा के तत्वावधान में गुरुकुल लाढ़ौत में जारी प्रांतीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण संस्कार शिविर के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया। व्यायाम शिक्षक प्रवीण आर्य एवं संतराम आर्य ने विभिन्न आसनों से होने वाले लाभ एवं सावधानियों से भी अवगत कराया।
गुरुकुल के निदेशक आचार्य नंदकिशोर ने कहा कि योगाभ्यास से मनुष्य में स्थिरता व अनुशासन पैदा होता है। अनुशासन हमें जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक सभी सिद्धांतों को सीखने में मदद करता है। शिविर संचालन में गोवर्धन, कौशल, सन्नी आर्य, करण, रामचंद्र आर्य, सागर, शेखर आर्य आदि ने सहयोग दिया।