लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर बरसे पवन दीवान
लुधियाना, 17 अक्टूबर, 2021: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जिसके चलते लोगों के लिए दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है।
पवन दीवान ने यहां जारी एक बयान में कहा कि डीजल, पेट्रोल और खासतौर पर रसोई गैस के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है और गाड़ियों के किराए में बढ़ोतरी के साथ सब्जियां और अन्य सामान भी महंगा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों के अधिकारों को पूरा कर रही है, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार अमीरों के हाथ की कठपुतली बन गई है और आने वाले दिनों में जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।
इस क्रम में, अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी तरह, गरीबों को सहारा देने का दावा करने वाली सरकार ने रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस के सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी करके आम आदमी के मुंह से रोटी का निवाला छीनने की कोशिश की है।