ओमेक्स सिटी जन सुविधाओं के लिए बकाया राशि का शीघ्र करें भुगतानः वित्त मंत्री जेपी दलाल

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में रखी गई 11 शिकायतों में से 10 का मौके पर निपटारा किया।

ओमेक्स सिटी जन सुविधाओं के लिए बकाया राशि का शीघ्र करें भुगतानः वित्त मंत्री जेपी दलाल

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे नगर निगम को ओमेक्स सिटी ने आधारभूत ढांचे के विकास के लिए लंबित लगभग 6 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि का शीघ्र भुगतान करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

वित्तमंत्री जेपी दलाल स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 11 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्परता व कुशलता के साथ कार्य करें। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा सहित अन्य मौजूद रहे।

वित्त मंत्री ने ओमेक्स सिटी के विरुद्ध शिकायतकर्ता की सुनवाई करने के उपरांत निर्देश दिए कि ओमेक्स सिटी द्वारा मेंटेनेंस फीस भी नहीं ली जायेगी तथा ओमेक्स सिटी को रेरा में शामिल करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। नगर निगम द्वारा ओमेक्स सिटी में जन सुविधाओं की कमी के संदर्भ में डीपीआर तैयार की गई थी, जिसके तहत ओमेक्स सिटी को 10.25 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम को जमा करवानी थी। राशि का भुगतान होने पर नगर निगम द्वारा ओमेक्स सिटी को टेकओवर किया जायेगा तथा नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की जायेगी। 

जेपी दलाल ने सेक्टर 37 निवासी राजकुमार यादव की शिकायत की सुनवाई करते हुए बिल्डर को निर्देश दिए कि वे अप्रूव्ड नक्शे के अनुसार एक माह में निर्माण कार्य में बदलाव करवाये। उन्होंने खेड़ी साध निवासी विक्रम की शिकायत के संदर्भ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्राधिकरण द्वारा लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने बारे आगामी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मोखरा निवासी संजय की शमशान घाट से संबंधित शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में उपमंडलाधीश तथा जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के दो गैर सरकारी सदस्यों की समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समिति इस समस्या का समाधान करवाये। उन्होंने लाखनमाजरा निवासी ओम प्रकाश की नाले को पक्का करवाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि नाले को पक्का किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को नाले की सफाई करवाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, दलबीर फोगाट व सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता दिनेश राठी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जेएस नारा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।