दोआबा कॉलेज की पायल प्रथम
जालन्धर, 3 सितंबर 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की बीएससी बॉयोटेकनॉलजी समैस्टर-1 की छात्रा पायल लूंबा ने 400 में से 324 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. राजीव खोसला, पायल और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि पंजाब में दोआबा कॉलेज एकमात्र कोएजूकेशन शिक्षण संस्थान है जिसको भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ साईंस एंड टेकनॉलजी द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्टेटस प्रदान किया गया है जिसके तहत साईंस के विद्यार्थियों को डीबीटी के तहत सारा वर्ष सैमीनारस, वर्कशॉपस, इण्डस्टरीयल वि•िाटस तथा विभिन्न प्लेसमेंट ड्राईवस का आयोजन किया जाता है जिससे की साईंस के विद्यार्थी बढिय़ा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर फोक्स होने के कारण दोआबा कॉलेज के साईंस के विद्यार्थी भारत के विभिन्न नामवर साईंटीफिक एस्टॉबलिश में कार्यरत हैं।