पी.सी.सी.टी.यू द्वारा वीसी के अडिय़ल रवैये के चलते विद्यार्थियों की सेहत का ध्यान रखते हुए जीएनडीयू की परीक्षायों का बायकॉट व वीसी की घोर निंदा
पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई वीडियो कान्फ्रैसिंग के जरिए
जालन्धर: पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग वीडियो कान्फ्रैसिंग के जरिए हुई, जिसमें पीसीसीटीयू के प्रधान डॉø ब्रह्मदेव शर्मा, जनरल सैक्रटरी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, डा. घनश्याम देव-उप-प्रधान, डा. तरसेम सिंह भिंडर-जीएनडीयू एरिआ सेक्रेटरी, डॉø विनय सोफत-पूर्व महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में देश में फैली कोरोना महामारी के चलते पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह के दिशा निदे्रशों कि 50 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 के कारण इक्टठा न होने का फरमान है कि चर्चा की गई तथा दुख प्रकट किया गया कि जीएनडीयू के वाईस चांसलर डा. जसपाल सिंह संधू विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के जीवन से खिलवाड़ कर उनसे धक्काशाही करते हुए अपनी तानाशाही नीति चलाते हुए 1 जुलाई से परीक्षाएं लेने का एलान कर चुके हैं का पुरजोर विरोध किया गया। पीसीसीटीयू की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह को वी.सी. जसपाल सिंह संधू के खिलाफ लिखित शिकायत आज इस बाबत भेजी गई तथा जालन्धर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला व नवांशहर के डिप्टी कमिश्नरों को भी वीसी के खिलाफ लिखित शिकायत भेजी गई । पीसीसीटीयू ने प्र्राध्यापकों और विद्यार्थियों की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीएनडीयू की परीक्षाओं का बॉयकाट करने की घोषणा की तथा वीसी जीएनडीयू की घोर निंदा की।