पीसीसीटीयू ने उच्च शिक्षा मंत्री को माँग पत्र दिया

पीसीसीटीयू ने उच्च शिक्षा मंत्री को माँग पत्र दिया
उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को माँग पत्र देते हुए पीसीसीटीयू के प्रधान डॉø विनय सोफट व प्रतिनिधिमंडल  ।   

जालन्धर, 21 अप्रैल, 2022: डॉø विनय सोफट- प्रधान, पीसीसीटीयू ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉल ही में पंजाब एवं चंडीगड़ कालेज टीचर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल- प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा- जनरल सैक्रेटरी, डॉø विनय सोफट- प्रधान, प्रो. रजिन्द्र कुमार-एरिया सैक्रेटरी, प्रो. बहादुर सिंह- जिला प्रधान और प्रो. तारा सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से सेक्रेटेरिएट चण्डीगढ़ से मुलाकात कर कालेज एवं यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों की लांबित माँगों एवं समस्याओं की चर्चा की तथा उन्हें पीसीसीटीयू की तरफ से इन माँगों से संबंधित  ज्ञापन दिया । उच्च शिक्षा मंत्री ने पीसीसीटीयू के शिष्ट मंडल से इन सभी माँगों-पैंशन, 7वां पे0-कमीशन लागू करना, यूजीसी से डी-लिंकिंगी के मुद्दे एवं सैलरी ग्रांट रैगुलर करने आदि के मसलों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया ।