पीसीआई ने तीन साल के लिए जीयू के बी.फार्मा पाठ्यक्रम को दी मान्यता

पीसीआई ने तीन साल के लिए जीयू के बी.फार्मा पाठ्यक्रम को दी मान्यता

रोहतक, गिरीश सैनी । फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा संचालित बी.फार्मा पाठ्यक्रम को 3 वर्ष के लिए मान्यता दी है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि पीसीआई से जीयू के बी.फार्मा पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक के लिए मान्यता मिली है। मंजूरी मिलने के बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी के सभी विद्यार्थियों का स्टेट फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा।

कुलपति ने कहा कि यह मान्यता फार्मेसी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता की दिशा में फार्मेसी विभाग की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि पीसीआई से मिली मान्यता उच्च गुणवत्ता वाली फार्मेसी शिक्षा प्रदान करने के प्रति समर्पण को दर्शाती है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष अभय यादव समेत पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।