जीजेयू के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने की पैन डाउन हड़ताल
हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन के आह्वान पर काले बिल्ले लगाकर पैन डाउन हड़ताल की।
संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को सरकार पर निर्भर न होकर अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में आदेश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालयों के पास आमदनी का एक मात्र स्त्रोत विद्यार्थियों से प्राप्त होने वाली फीस है। यदि विद्यार्थियों की फीस बढ़ाई जाती है तो फीस में कई गुणा बढ़ोतरी होगी जो विद्यार्थियों के लिए समस्या हैं।
संघ के महासचिव पुनीत खुराना ने बताया कि सरकार के पत्र पर ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन ने 9 जून को दो घंटे का सांकेतिक धरना देने तथा 14 जून को काले बिल्ले लगाकर पैन डाउन हड़ताल करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में 14 जून को सभी कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर पैन डाउन हड़ताल की। यदि इसके बाद भी सरकार पत्र वापिस नहीं लेती है तो ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन द्वारा तैयार की रणनीति के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा। इस दौरान गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के उप प्रधान सुनील शर्मा, सहसचिव औम प्रकाश दहिया, सहसचिव शमशेर सिंह, कौषाध्यक्ष उदय सिंह, दिनेश कुमार, सुशील कुमार, सुनील कौशिक, अतुल चैपड़ा, पूर्व प्रधान इद्राज भारती, चरणदास अठवाल, विकास पंघाल, कैलाश बिश्नोई, रवि लाम्बा, सुरेन्द्र पूनिया, देशराज वर्मा, विनोद वर्मा, विजय कुमार, परमजीत, सुमन रानी, रेखा व माया देवी मौजूद रहे।