50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति फेफड़ों की जांच अवश्य कराएः राजेश जैन

गोकर्ण तीर्थ पर आयोजित निशुल्क शिविर में 128 की जांच हुई।

50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति फेफड़ों की जांच अवश्य कराएः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गोकर्ण तीर्थ डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी में एलपीएस बोसार्ड व हरिओम सेवा दल द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क फेफड़े जांच शिविर का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी समाजसेवी राजेश जैन व हरिओम सेवा दल के प्रधान डॉ अनिल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अंकित खुराना व डॉ. अमित आहुजा की टीम ने शिविर में 128 रोगियों की जांच कर उन्हों उचित परामर्श दिया। इस दौरान उनकी पीएफटी, बीपी, शुगर व एचबी जांच भी की गई। शिविर में 6 मरीजों को फेफड़ों में समस्या मिली, जिनका सीटी स्कैन निशुल्क किया जाएगा। शिविर में मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई।

समाजसेवी राजेश जैन ने लोगों को जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को फेफड़ों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस मौके पर एलपीएस द्वारा चलाए जा रहे मेगा पौधारोपण अभियान के तहत गोकर्ण डेरे पर पौधारोपण भी किया गया, जिसमें 25 पौधे लगाए गए। इस दौरान विजय खुराना, संजय खुराना, अश्विनी पाहवा, सन्नी निझावन, शीतल, रवि, पवन सैनी, खुशबू, पूनम, सहित डेरे के सेवादार मौजूद रहे।