50 वर्ष से अधिक आयु के लोग हर वर्ष अपने फेफड़ों की जांच कराएः राजेश जैन
निशुल्क फेफड़े जांच शिविर में 101 रोगियों की जांच हुई
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड व हरिओम सेवा दल द्वारा गांधी नगर स्थित आश्रम में निशुल्क फेफड़े जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अंकित खुराना व डॉ. अमित आहुजा की टीम ने 101 रोगियों की जांच की।
इस शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने किया। शिविर में पीएफटी, बीपी, शुगर, एचबी की जांच निशुल्क की गई। समाजसेवी राजेश जैन ने लोगों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि आज के बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण सांस व फेफड़ों की बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को हर वर्ष अपने फेफड़ों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह भी किया। शिविर में जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई। इस दौरान विजय खुराना, संजय खुराना, अश्वनी पाहवा, वेद प्रकाश मोंगिया, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, खुशबू, पूनम सहित अन्य मौजूद रहे।