साइक्लोथॉन के माध्यम से प्रदेशवासियों को नशे के खिलाफ किया जाएगा जागरूकः उपायुक्त अजय कुमार

नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत 1 से 25 सितंबर तक प्रदेशभर में निकाली जाएगी साइकिल रैली।

साइक्लोथॉन के माध्यम से प्रदेशवासियों को नशे के खिलाफ किया जाएगा जागरूकः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि हरियाणा से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपरोक्त अभियान के तहत नशे के खिलाफ संदेश लेकर आने वाली साईकिल रैली की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा अभियान को तीव्र गति प्रदान करने और एक स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 1 से 25 सितंबर तक एक महीने का साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर इस साइक्लोथॉन को रवाना करेंगे। यह साइकिल रैली पानीपत व सोनीपत के रास्ते होती हुई तीन सितंबर को रोहतक में प्रवेश करेगी। सांपला पहुंचने पर साइकिल रैली का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने आमजन व विभिन्न साइकिल ग्रुपों से इस साइकिल रैली में भाग लेने का आह्वान भी किया है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना और युवाओं को स्वस्थ एवं नशा मुक्त जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करना है। साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जाएगा। साइकिल रैली रोहतक जिला में पूर्व निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेगी और नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देगी। सभी के सामूहिक प्रयासों से हरियाणा निश्चित रूप से नशा मुक्त राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि 3 सितंबर को साइकिल रैली के प्रतिभागियों का रोहतक में ठहराव होगा और सायं के समय पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ संदेश पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस साइकिल रैली को 4 सितंबर को पुलिस लाइन मैदान से आगामी गंतव्य के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बैठक में मौजूद साइकिलिस्ट ग्रुपों के प्रतिनिधियों ने साइकिल रैली में बढ़-चढक़र भाग लेने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में साइकिल डीलरों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने साइकिल रैली के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रिय, नगराधीश मुकुंद तंवर, डीएसपी डॉ. रविंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, सुभाष गुप्ता व पुष्पा राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।