जनकल्याण संस्थाओं द्वारा लगाए जाते फ़्री मैडिकल कैम्पों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए: मनीष तिवारी
फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन तिवारी द्वारा किया गया
गढ़शंकर: हर सेवा मेडिकल ट्रस्ट (एनआरआई) द्वारा गांव मोरांवाली में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अलग-अलग गांवों से अपना मेडिकल चेकअप करवाने आए इलाका निवासियों को संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि आज के समय में बहुत सारे देशवासी अलग-अलग भयानक और साधारण बीमारियों से पीड़ित हैं, जो अति गरीब होने के चलते अपना इलाज करवाने के लिए बड़े अस्पतालों तक पहुंच रही बना सकते और कई बार आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान से भी हाथ धोने पड़ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में हर सेवा मेडिकल ट्रस्ट द्वारा की जा रही गरीब वर्ग के लोगों की सेवा एक बहुत ही बढ़िया कदम है, जिसके तहत क्लबों और पंचायतों के सहयोग से अलग-अलग गांवों में बीमारियों के चेकअप के लिए फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगाए जा रहे हैं।
सांसद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लिए कई तरह कि सेहत सम्बन्धी फ्री सेवाएं दी जा रही हैं, मगर फिर भी कई बार लोग ऐसी सरकारी सेवाओं से वंचित रह जाते हैं, जिसके चलते कुछ समाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों के कल्याण हेतु ऐसे फ्री कैंप लगाकर योगदान डाले जाते हैं। सांसद तिवारी ने इलाका निवासियों से कहा कि ऐसे कैंपों का अधिक से अधिक फायदा लें, ताकि बीमारी का समय पर चेकअप होकर वक्त पर सही तरीके से इलाज हो सके।
इस दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, पंकज किरपाल, हरवेल सैनी, सरपंच मनजीत राम, दयाल सिंह हेयर, जीएस राय प्रधान ट्रस्ट, जोरावर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।