दोआबा कॉलेज में पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट सेंटर स्थापित
जालन्धर 9 सितंबर, 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज में पर्सनेलिटी सैंटर की स्थापना की गई है ताकि बच्चों को कैच देम यंग की पोलिसी के तहत ड्रैसिंग सैंस, एटीकेट्स, पोजीटिव थिंकिंग, सट्रैस मैनेजमेंट, पब्लिक स्कीकिंग आदी सिखाया जा सके ताकि विद्यार्थी नौकरियां लेने हेतु करवाये जाने वाले विभिन्न कंपीटीशनस के इंटरवियूज़ तथा मल्टी नेशनल कम्पनीज़ की प्लेसमेंट ड्राईवस आदी में वह सफलतापूवर्क उत्तीर्ण हो सकें।
डा. भंडारी ने बताया कि इसके तहत कॉलेज कैंम्पस स्थित दोआबा कॉलेजिएट सी. सैक. स्कूल के 10+2 के 60 तथा 10+1 के 92 विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त सैंटर की प्राध्यापकों की टीम द्वारा दो दिन की वर्कशॉप सफलतापूर्वक लगाई गई। कार्यशाला में कार्यशालकों का स्वागत करते हुए डा. विनीत मेहता- इंचार्ज ने कहा कि सबका सामूहिक उद्देश्य होलिसटिक एजूकेशन को प्रदान करने का है तथा यह कदम इसी दिशा की और है। इस सैंटर के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप चाहल ने विद्यार्थियों को बेसिकस ऑफ इंगलिश, पब्लिक स्पीकिंग, टेलीफोन मैनरस, बॉडी लैंगुएज़, स्पोकन इंगलिश, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डायालॉगस का कार्य करवाया। प्रो. राहुल हँस ने टेबल मैनरस व एटीकेट्स के तहत प्लेट में खाना परोसने की कला, उसे चखने के तौर तरीके, सलाद की उपयोगिता, खाने वाले जगह पर बैठने के तरीके , दिन के पहर के अनुसार खाना खिलाने की जानकारी व पोस्चरस के बारे में बताया। लैफटिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने इंटरवियूज़ के दौरान ड्रैसिंग सैंस, पैंट व शर्ट के कोम्बीनेशनस तथा जूतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो. नेहा गुप्ता ने सट्रैस मैनेजमेंट एवं योगा द्वारा विद्यार्थियों को इसके तहत विभिन्न टैकनीकस जैसे कि अपने साकारात्मक सोच, अपने विचार को नियंत्रण में रखने की कला, किसी भी कार्य एवं सवयं की सराहना करना तथा मेडीटेशन और योगा के बारे में बताया।