शारीरिक अक्षमता खेलने या चैंपियन बनने से नहीं रोक सकती: विधायक बीबी बतरा 

एचडीसीए प्रथम एकदिवसीय हरियाणा जोन क्रिकेट चैंपियनशिप का किया उद्घाटन। 

शारीरिक अक्षमता खेलने या चैंपियन बनने से नहीं रोक सकती: विधायक बीबी बतरा 

रोहतक, गिरीश सैनी। विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि कोई शारीरिक व्याधि या अक्षमता आपको खेलने या चैंपियन बनने से नहीं रोक सकती। विधायक वीरवार को बतौर मुख्य अतिथि हनुमंत एकेडमी ग्राउंड में बधिरों के लिए आयोजित एक दिवसीय हरियाणा ज़ोन क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

विधायक बतरा ने कहा कि हरियाणा में खेलों को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों में खेल भावना जागृत करने के लिए हुड्डा सरकार ने अथक मेहनत और बेहतरीन खेल नीतियाँ बनाई थी, जिसका परिणाम अब तक दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस आयोजन में भाग लेने वाले बधिर खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।इससे पहले एचडीसीए की टीम द्वारा अकादमी में आगमन पर विधायक भारत भूषण बतरा का अभिनंदन किया गया। 

इस एक दिवसीय इस मैच में बधिर सिरसा ने बधिर गुरुग्राम को 6 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। बधिर सिरसा की विजेता टीम को ट्रॉफी तथा 21 हजार रुपये का चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। बधिर गुरुग्राम के प्रवीण कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुग्राम ने 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बधिर सिरसा ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। अजय सिहाग को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला।