कैंटोनमेंट बोर्ड में अंग्रेजों का कानून खत्म करने के लिए केंद्र को लिखी चिट्ठी पिंकी 

विधायक ने कहा, पंजाब सरकार की तरफ से कैंटोनमेंट बोर्ड के 74वें संशोधन के तहत सिविल एरिया को फ्री होल्ड करके नगर काउंसिल बनाने की सिफारिश की गई 

कैंटोनमेंट बोर्ड में अंग्रेजों का कानून खत्म करने के लिए केंद्र को लिखी चिट्ठी पिंकी 
फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी।

अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से कैंटोनमेंट इलाके की सड़कों और पार्कों को विकसित करने का प्रोजेक्ट हुआ शुरू 

फिरोजपुर: कैंटोनमेंट इलाकों से अंग्रेजों के जमाने में बने कानूनों को खत्म करवाने व लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें कई तरह के सुधारों के लिए लिखा गया है। यह जानकारी फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने कहा कि 74वें संशोधन के तहत फिरोजपुर कैंट में सिविल एरिया को फ्री होल्ड करने और नगर काउंसिल में शामिल करने के लिए सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि इससे कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले बाजारों और लोगों को काफी राहत मिलेगी।

विधायक पिंकी ने कहा कि कैंटोनमेंट इलाके के चौतरफा विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं। यहां कि सड़कों से कब्जे हटाकर इन्हें चौड़ा किया गया है, साथ ही फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। चर्च रोड, कोर्ट रोड और सदर बाजार रोड 16 फुट की बजाय अब 32 फुट की हो गई है। लोग खुद आगे आकर इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं। विधायक पिंकी ने कहा कि यहां सड़कों की क्वालिटी हाईवे जैसी हो गई है, जिससे लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि यहां सड़क निर्माण के कार्य वह खुद करवा रहे हैं और कमीशनबाजी का काम बंद करवा दिया है, जिससे कैंट की सड़कें पहली बार बेहद उच्च गुणवत्ता वाली बनी हैं। यह सारा काम अढ़ाई करोड़ रुपए की जारी ग्रांट में से हो रहा है। इसमें से एक करोड़ रुपए डीसी काम्पलेक्स के सामने वाली कैंटोनमेंट पार्क को डवलप करने पर खर्च हो रहा है, जिसमें एक एलसीडी लगाई जाएगी, जिस पर सुबह शाम श्री हरिमंदिर साहिब और माता वैष्णो देवी से लाइव प्रसारण चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर कैंट तेजी से विकसित हो रहा है और यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाए जा रहे हैं। समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधन रुप नारायण, पप्पूभूषण और पवन सेठ में कैंटोनमेंट लाकों में बनाई जा रही सड़कों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पहले इतनी बढ़िया क्वालिटी का काम कभी नहीं हुआ।