जीजेयू में पिच प्वाइंट हरियाणा 2024 कार्यक्रम आयोजित

जीजेयू में पिच प्वाइंट हरियाणा 2024 कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के पं. दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से आयोजित पिच प्वाइंट हरियाणा 2024 कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्रा लि के सहयोग से टीम आई कनेक्ट द्वारा इस कार्यक्रम में स्टार्ट-अप और नवप्रवर्तकों को अपने विचार साझा करने, संभावित निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि उद्योगों की आधुनिक मांगों को समझने के लिए तथा स्टार्ट-अप व नव उद्यमियों के लिए यह कार्यक्रम वरदान साबित होगा। रुहिल होल्डिंग्स के सह-संस्थापक अंशुल रुहिल ने नवाचार तथा उद्यमशीलता के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा, उद्योग और स्टार्टअप के बीच की खाई को पाटने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों के विचारों को बाजार तक लाने के लिए शुरुआती चरण में निवेशकों और सलाहकारों की भूमिका आवश्यक है।  

पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के अनुभवी निवेशकों, सलाहकारों तथा उद्योग विशेषज्ञों के समक्ष अभिनव समाधान प्रस्तुत किए गए। इस दौरान आमंत्रित उद्योग विशेषज्ञों डीजीआईएम लॉ कॉलेज के महासचिव अनुज सिंह व एआई सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट अमित सहित प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल, प्रो. सुमित सरोहा, डॉ. प्रताप मलिक व डॉ. राकेश मौजूद रहे।