हिंदू कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित; कुल 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया

हिंदू कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित; कुल 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक्सिस बैंक द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें पास आउट ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सेल संयोजिका डॉ. सन्नी कपूर ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एक्सिस बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए चयन प्रक्रिया हुई, जिसमें कुल 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक्सिस बैंक से मनोज कश्यप ने बैंक के प्रोफाइल, विजन व मिशन से अवगत कराया। प्रथम चरण के साक्षात्कार उपरांत 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया और अंतिम चरण के बाद 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस में ही बेहतरीन करियर अवसर हासिल करने का मौका देते हैं। इस दौरान प्रीति यादव, मधु विज सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।