हिंदू कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित; 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एथिक्स कंप्यूटर, रोहतक के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सेल संयोजिका डॉ सन्नी कपूर ने बताया कि एथिक्स कंप्यूटर विधार्थियों को वेब डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ई-कॉमर्स सोल्यूशन्स, डिजिटल मार्केटिंग के विकल्प देता है। इस ड्राइव में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी डायरेक्टर विनय ग्रोवर ने कंपनी की प्रोफाइल और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव जैसे अवसरों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस दौरान डॉ संदीप कुमार, मधु विज और प्रीति यादव मौजूद रहे।