एमकेजेके में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया

एमकेजेके में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। 

प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने इस पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है और साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल करना भी आवश्यक है। सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पौधारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ भी ली। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ सविता मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।