12 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैडेट्स की पौधारोपण मुहिम
होशियारपुर: एनसीसी कैडेट्स की ओर से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए पौधारोपण की मुहिम चलाई जा रही है। कोविड-19 पेंडेमिक के चलते चाहे शिक्षण संस्थान बंद हैं लेकिन कमान अधिकारी कर्नल संदीप कुमार के नेतृत्व में 12 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैडेट्स इन विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य वहन करते हुए न शिर्फ खुद पौधे रोप रहे हैं बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। कैडेट्स की ओर से कोविड-19 के स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर्स के तहत सामूहिक रूप से इकट्ठा न हो कर अपने घरों, आसपास के खाली जगहों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संदीप कुमार ने अपने संदेश में कैडेट्स से कहा कि प्रदूषण की मार झेल रहे इस विश्व को बचाने व मानव जीवन के संरक्षण के लिए जरूरी है कि धरती पर अधिक से अधिक हरियाली हो। पर्यावरण की रक्षा करके ही इंसान अपना और अपनी आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुखमय बना सकता है। इस दिशा में पौधरोपण सबसे अहम कदम है। प्रदूषण भरे इस वातावरण में आज जरूरत इस बात की है कि हम सब अधिकाधिक पेड़ लगाएं। बटालियन के एडम अफसर ले.कर्नल राजीव ढंड ने कहा कि कैडेट्स की ओर से जो पौधे लगाए जाएंगे उनकी देखभाल का जिम्मा भी उन पर होगा। इस दौरान बटालियन के पीआई स्टाफ के सदस्यों ने भी पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि बटालियन के कैडेट्स की ओर से विभिन्न स्थानों पर करीब पांच सौ पौधे खुद और अपने पड़ोसियों व दोस्तों की मदद से लगाए गए है।/(3 अगस्त, 2020)/रजत कुमार, जालंधर