जीजेयू छात्रावास में पौधारोपण
हिसार, गिरीश सैनी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लडक़ों तथा लड़कियों के छात्रावास में पौधारोपण किया गया। लडक़ों के छात्रावास नंबर 3 व 4 में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पौधारोपण किया।
वहीं लड़कियों के छात्रावास नंबर 04 व वर्किंग वूमेन हॉस्टल में कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. वंदना पूनिया द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता लडक़ों के छात्रावास के चीफ वार्डन प्रो. ओ.पी. सांगवान तथा महिला छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व डॉ. वंदना पूनिया ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए तथा रोपित किए पौधों की सुरक्षा भी करनी चाहिए।
इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन डॉ मीनाक्षी भाटिया, कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता माथुर, डॉ. अनु गुप्ता, डा. ज्योति कटारिया, डॉ. अंजू गुप्ता, डा. गीतू धवन, प्रो. सुमित्रा, प्रो. सरोज, प्रो. नविता सिंह, प्रो. संदीप राणा, प्रो. नीरज दिलबागी सहित अन्य मौजूद रहे।