नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हिंदू कॉलेज में पौधारोपण

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हिंदू कॉलेज में पौधारोपण

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।

 

सोमवार को इस कार्यक्रम के तहत नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। युवाओं को जागरूक करने के लिए एक मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया गया, जिसमें 200 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के नाम पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने युवा वर्ग को विकसित भारत, नशा मुक्त भारत का मंत्र दिया। इस दौरान डॉ. अंजु देशवाल, डॉ. राजेश, डॉ. रजनी, डॉ. हरदीप सिंह, डॉ. रौनक, सुमित, तरुण, यश, मधुबाला आदि मौजूद रहे।