गांव कारोर के सरकारी स्कूल में एलपीएस बोसार्ड के सौजन्य से पौधारोपण आयोजित, 550 पौधे लगाए
रोहतक, गिरीश सैनी। गांव कारोर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एलपीएस बोसार्ड के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में 550 पौधे लगाए गए।
प्राचार्य मनोज कुमार, समाजसेवी राजीव जैन एवं सन्नी निझावन ने स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर कट सागवान, पापड़ी, अर्जन, शीशम, सीरस, लेसुआ आदि विभिन्न पौधे लगाए। इन पेड़ों को नियमित पानी देने व देखभाल की जिम्मेवारी स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने ली।
उत्साहित विद्यार्थियों ने पौधों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की। उपस्थित जन ने अपने जन्मदिन, वर्षगांठ सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधारोपण करना का प्रण भी लिया। इस दौरान गोबिंद राम, बिमला, सुषमा, बबीता, डॉ. हेमलता, मनीषा, पुनीत खट्टर सहित अन्य मौजूद रहे।