एमकेजेके में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को एनएसएस यूनिट के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ सविता मलिक ने कहा कि आज की पीढ़ी को यह समझना चाहिए कि पेड़ हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही काफी नहीं, बल्कि उसकी देखभाल कर उसे आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना भी जरूरी है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़, सुमन क़ुमारी, डॉ निशा हुड्डा, डॉ अनिता गुलिया, गीता. नेहा, राखी और कीर्ति मौजूद रहे।