हिंदू कॉलेज में पौधरोपण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न पौधे लगा कर पौधरोपण किया गया।
इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक हटाओ अभियान चलाते हुए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम माधव, द्वितीय केशव व तृतीय लगन रही।
प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने कहा कि पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ अराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव जन्तुओ के जीवन का उद्धार होता है। इस दौरान डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अनिला, डॉ चित्रा शर्मा, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ प्रदीप सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।