इनकम टैक्स डे पर एलपीएस में पौधारोपण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। इनकम टैक्स डे के उपलक्ष्य में इनकम टैक्स विभाग रोहतक की टीम ने डीसीआईटी-रोहतक सुदीप डबास, आईआरएस के नेतृत्व में खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सुदीप डबास ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना वक्त की मांग है, क्योंकि वृक्षों की कमी के चलते कहीं तो सूखा रहता है और कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यदि हम आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा भविष्य देना चाहते है तो हमें निरंतर वृक्ष लगाने होंगे। इस अवसर पर एलपीएस के एमडी राजेश जैन ने एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा चलाए जा रहे विशाल वृक्षारोपण अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष जुलाई व अगस्त महीने में यह अभियान चलाते हैं, जिसमें रोहतक व आस पास के क्षेत्रों में दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा जाता है। इस दौरान लोगों को वृक्ष लगाने के साथ उनकी देखभाल करने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर राजेश जैन ने सुदीप डबास को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इनकम टैक्स विभाग रोहतक के अधिकारी विकास शर्मा, जगदीश सिंह, सुमित कुमार, अजय सांगवान, बृजेश व सीए सुशील जैन, एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी से अमित जैन, राहुल जैन, सौरभ जैन, सन्नी निझावन, मुकेश सिंह, नेहा मेंदीरत्ता, अनिल, बलदेव सैनी, आकाश शर्मा, अश्वनी गर्ग, कमलकांत, विशाल, शीतल सहित अन्य मौजूद रहे।