राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एनएसएस इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हुई। एनएसएस विद्यार्थियों को जीवन जीने का सही तरीका बताता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा -स्वयं से पहले आप है।

इस अवसर पर पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने 100 पौधे लगाए। कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांव बहु अकबरपुर व सुनारिया में भी फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। स्वयंसेवकों ने प्रकृति संरक्षण विषय पर पोस्टर भी  तैयार किए। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना है। हिंदू शिक्षा प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।